जांच में दोषी पाए गए सचिव व प्रधान पर निलंबन की हुई कार्रवाई

Nov 30, 2024 - 18:19
 0  269
जांच में दोषी पाए गए सचिव व प्रधान पर निलंबन की हुई कार्रवाई

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)। विकास खंड महेवा के ग्राम मंगरोल के सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का फरमान जिलाधिकारी ने सुनाया क्योंकि ग्रामीणों की शिकायत की थी कि गांव में चल रहे निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहे है। जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने तीन सदस्यीय समिति का गठन कर निर्माण कार्य की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में सचिव के साथ ग्राम प्रधान भी वित्तीय अनियमितता में दोषी पाया गया जांच रिपोर्ट आने के बाद भी डीपीआरओ ने किसी पर कार्रवाई नहीं की इस बात की भनक जिलाधिकारी को लगी तो उन्होंने स्वयं फाइल तलब की और उसी फाइल पर आदेश किया कि सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें डीपीआरओ से यह भी कहा कि प्रधान के सारे अधिकार सीज कर उसे भी दंडित करें वित्तीय अनियमितता में किसी को नहीं बक्शा जाएगा यही नहीं डीपीआरओ को भी डीएम की फटकार झेलनी पड़ी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow