जालौन में 47 डिग्री पहुंचा पारा, डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में घोषित किया अवकाश

May 29, 2024 - 18:31
 0  67
जालौन में 47 डिग्री पहुंचा पारा, डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में घोषित किया अवकाश

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) नौतपा में भीषण गर्मी की वजह से जालौन का तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने गर्मी की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने केंद्र पर उपस्थित रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डीएम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में संचालित हैं। आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चे तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश हेतु समस्त केंद्रों पर 15 जून 2024 तक अवकाश रहेगा। गृह भ्रमण और पोषण ट्रैकर एप पर रहेंगे एक्टिव आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित होने के दौरान 3 से 6 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं होगी। लेकिन सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका अपने केंद्र पर उपस्थित रहेंगी। पोषण ट्रैकर एप पर नियमित रूप से कार्य करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका द्वारा लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर एप पर आधार सत्यापन ड्राई राशन वितरण, गृह भ्रमण सहित सामुदायिक आधारित गतिविधियों और अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पहले की भांति करती रहेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow