व्यावसायिक क्षेत्रों में होगा पानी का छिड़काव-अरविंद

May 29, 2024 - 18:28
 0  91
व्यावसायिक क्षेत्रों में होगा पानी का छिड़काव-अरविंद

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी(जालौन)। भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव तथा अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला द्वारा लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पालिककर्मी तत्परता से जुटे हुये है। 

नगर पालिका कार्यालय में जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा कॉर्मशियल क्षेत्र में पालिका के टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जाएगा। ताकि जमीन में तरावट एवं नमी बनी रहे। नवतपा होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पानी का छिड़काव हो जाने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों तथा सार्वजनिक स्थानों में ओवरहेड टैंक सहित पानी की 32 टंकियां संचालित हो रही हैं। बोरिंग तथा पानी की टंकियों के माध्यम से लोगों को पाने की उपलब्धता कराई जा रही है। जिम्मेदार कर्मचारियों शिशुपाल सिंह यादव, सरफराज खान को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नगर में लगातार भ्रमणशील रहकर पानी की समस्या पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर सभासद इकबाल हुसैन के अलावा अन्य सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow