शराब के नशे धुत्त दबंगों ने ई-रिक्शा चालक को धुनका

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के अंर्तगत मुहल्ला उमरारखेड़ा में ई-रिक्शा लेकर मजदूरी करने जा रहे 25 वर्षीय युवक को मुहल्ले के ही शराब में धुत्त दबंगों ने उसका रिक्शा रोक लिया बाद में गालीगलौज करते हुए सिर में ईट-पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित ने परिजनों के कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस पीड़ित का डाक्टरी मेडिकल जिला अस्पताल में करवा कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
शहर के मुहल्ला उमरारखेड़ा निवासी राकेश 25 वर्ष पुत्र शंकर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपना ई-रिक्शा लेकर मजदूरी करने के लिए बाजार की ओर जा रहा था तभी रास्ते में मुहल्ले के ही दबंग आकाश व आजाद पुत्रगण लालसिंह जो शराब के नशे में धुत्त थे जिन्होंने रिक्शा रोक लिया बाद में गालीगलौज करते ईट-पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






