दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता के साथ की मारपीट

Feb 1, 2024 - 18:28
 0  69
दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता के साथ की मारपीट

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता के साथ मारपीट कर मरणासन्न के उपरांत भी जब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़िता आज गुरुवार कोअपने भाई व भावी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पीड़िता के भाई जगपाल पाल पुत्र ख्यालीराम पाल निवासी ग्राम बामार थाना ऐरच जनपद-झांसी नेजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी छोटी बहन पूजा पुत्री ख्यालीराम पाल की शादी 21 मई 2023 को अतुल पाल पुत्र फूल सिंह चौकीदार निवासी ग्राम बडेरा थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन के साथ की थी। प्रार्थी की बहन पूजा के ससुराल वाले शादी के बाद से ही पूजा को परेशान करने लगे और कहने लगे कि अपने बाप, भाई से 15 लाख रूपये और लेकर नहीं तो मत आना जब कि पूजा के पिता कर्ज लेकर इन्हें 7 लाख रूपये में शादी तय हुई थी लेकिन शादी के बाद से अतुल पाल के पिता अपने दामाद लोकेन्द्र पाल को बामौर भेजा और यह कहलवाया कि 3 लाख रूपये और दे तो मैं बारात लेकर आऊँगा नहीं तो नहीं आऊँगा। लेकिन प्रार्थी के पिता पहले भी कर्ज लेकर कर रहे थे तो उन्होंने लोकेन्द्र पाल से झूठा बादा कर लिया कि हम 3 लाख रूपये और देगे तभी यह लोग बारात लेकर आये थे।यह भी बताया कि 20 जनवरी 2024 को अतुल पाल व पिता फूल सिंह, माता ममता व बहन निशा पत्नी लोकेन्द्र पाल ने पूजा से पैसे के लिये फिर बोला और कहा कि तुम अब 15 लाख रूपये लेकर आना नहीं तो मत आना तो पूजा ने कहा कि में अब एक रूपये के लिये अपने बाप भाई से नहीं कहेंगी और न ही इस घर से जाऊँगी तभी अतुल पाल व फूल सिंह ने मेरी बहन पूजा को मारने लगे जिससे उसके शरीर पर चोट व दोनों हाथों में गम्भीर चोटे और शरीर के अन्य भागों में भी चोटे आयी है तथा मारपीट करने के बाद पूजा को घर के अन्दर बन्द कर दिया 3 दिन तक उसे खाना पानी भी नहीं दिया। लेकिन 28 जनवरी 2024 को पूजा को अपने ससुर फूल सिंह का मोबाइल मिल गया जिससे पूजा ने चोरी से 100 नम्बर में फोन लगा दिया तभी 100 नम्बर वाली पुलिस घर गई और पूजा की हालत देखकर उन्होंने फूल सिंह से ये कहा कि इसकी इतनी हालत खराब है तुम लोग तुरन्त अस्पताल लेकर जाओं तनी फूल सिंह अपने बेटे अतुल को बुलाया और कहा कि इसे मोटर साईकिल से ले जाना और रोड पर इसे गिरा देना तो मर जादेगी और मैं गांव का चौकीदार है। में थाना कोतवाली देख लूगा लेकिन 100 नं. की पुलिस ने अस्पताल ले जाने के लिया बोलकर चली गई थी, तो मेडिकल कालेज लेकर गये और डाक्टर से यह बोले कि मोटर साईकिल से गिर गयी है तभी डाक्टर ने इनों प बना दिया और कुछ दवायें भी दी थी। जिन्हें भी कहीं फेंक दिया था।पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह बहन पूजा की ससुराल पहुंची तो देखा कि पूजा की हालत बहुत खराब है तुरन्त पर फोन करके एम्बुलेंस बुलवाई और पूजा को तुरन्त महिला थाने लेकर गया तो लोग कोतवाली वालों ने तुरन्त जिला अस्पताल उरई भेज दिया जहां पर प्रार्थों की बहन का इलाज चल रहा है।पीड़ित के भाई ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow