पुलिस ने गांजा तस्करों को 56 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

कदौरा जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत और अपराध नियंत्रण रोकथाम जैसे थाना कदौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस कि संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत में रोकधाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान अकबर की सूचना पर थाना कदौरा पुलिस व एसओजी सर्विलांस कि संयुक्त टीम द्वारा कठपुरवा तिराह ग्राम बबीना के पास से अभियुक्त दिव्यांशु पुत्र शंकर दास व्यास निवासी मोहल्ला तलापुरा कस्बा व थाना कोटरा जनपद जालौन शिव तिवारी पर्था तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार निवासी नर्सिंघ जी मंदिर मियनपुरा कस्बा व थाना कोटरा जनपद जालौन को 56 किलो 268 ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद कार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
जिसके संबंध में थाना कदौरा में अंतर्गत मु0अ0स0 127/2025 व 08/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मऊरानीपुर जनपद झांसी के पांडे जी है उनके द्वारा हम लोगों को खजुराहो मऊरानीपुर हाईवे पर कार व पेट्रोल के लिए₹25000 तथा इस्तेमाल करने के लिए फोन दिया गया था बरगढ़ उड़ीसा के लिए दिनांक1-8 2025 को भेजा गया था हम लोगों को एक खेप लाने के लिए₹13000 देने को कहा था हम लोग पूर्व में दो बार माल की सप्लाई कर चुके हैं आज हम लोग पकड़े जाने के भंय से जोल्हूपुर से राठ होते हुए मऊरानीपुर जा रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया।
What's Your Reaction?






