ब्लॉक में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सख्त हुए अधिकारी बोले अगर लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही

Jun 6, 2024 - 18:45
 0  103
ब्लॉक में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सख्त हुए अधिकारी बोले अगर लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाही

कदौरा ब्लॉक में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सख्त हुए अधिकारी बोले अगर लापरवाही हुई तो होगी कार्यवाह

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन विकासखंड कदौरा की ग्राम पंचायत इटोरा बावनी में बस कागजों में मास्टर रोल दिखाकर बिना काम फर्जी तरीके से कुछ बिल भी फीड करवा लिए गए इसकी जानकारी ग्राम पंचायत निर्माण कार्यालय समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि को जब फर्जी भाड़े की जानकारी हुई तो उन्होंने पेमेंट ना होने से पहले इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों सहित खंड विकास अधिकारी को दी गई लेकिन वीडीओ द्वारा जांच करने पर विलंब की स्थिति में अध्यक्ष प्रतिनिधि आशंका जताई कि मशीनों से काम के बाद ही जांच होगी और फिर प्रमाणों को झूठ लाया जाएगा वही मामले में डीसी मनरेगा द्वारा कहा गया है कि सत्य निर्देश वीडीओ को दिए गए अगर बिना कर पेमेंट हुआ तो कार्रवाई की जाएगी गौर से लोगों की गत दिन ग्राम पंचायत इटोरा बावनी के निर्माण कार्य समिति अध्यक्ष प्रति कांता प्रसाद द्वारा सोमवार को जिला अधिकारी को फोन पर अवगत कराया गया था कि उसकी ग्राम पंचायत में दो जालरोक बांध भागवत के खेत से रामासरे के खेत तक व राम आश्रय के खेत से बांब तक जिसमें मिली भगत से पिछले 20 दिनों से महज 213 लेबर के मास्टर रोल जारी है जबकि मौके पर 20 दिनों में कोई लेबर नहीं पहुंची न ही काम हुआ है जिसकी प्रतिनिधि द्वारा फोटो वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को फोन पर सूचना देकर भेज दिए गए हैं एवं जांच करवाई की मांग की गई कि अगर त्वरित जांच न करवाई गई तो ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से रात में मौका लगाकर मशीनों से काम करवा दिया जाएगा वहीं ग्रामीणों द्वारा खंड विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया था लेकिन पूरा दिन वह अगला दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच नहीं की गई तो बुधवार को शिकायतकर्ता कामता प्रसाद द्वारा पुनः खंड विकास अधिकारी को संपर्क कर जांच के लिए पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कल देखेंगे अब क्या खंड विकास अधिकारी वहां मशीनों से काम करवाए जाने का इंतजार कर रहे हैं सही शिकायत को झुट लाया जा सके। क्योंकि 2 दिन से शिकायत करता मौके पर बिना कार्य की जगह पर खड़े होकर आधिकारिक जांच का इंतजार कर रहा है वही इस संबंध में जब डीसी मनरेगा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त शिकायत में खंड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश हैं जांच कर जवाब दें अगर बिना काम भुगतान लगाए जाते हैं तो उन्हें सख्त कार्रवाई की जाएगी आश्चर्य की बात तो यह है कि यूपी ग्राम पंचायत में 14 दिन के मास्टर रोल पूरे हो गए हैं दोबारा उसी ज्लरोक बांध पर मास्टर रोल जारी है। और अन्य जल रोक बांध में भी लगाकर कल 213 लेवल दोनों कार्य के लिए ऑनलाइन शो की जा रही है और 14 दिन के फर्जी मास्टर रोल की बिल तक 3 लाख 85 हजार के फीड कर दिए और भुगतान होने भी जा रहा था लेकिन शिकायत के बाद शायद बिल रोक दिए गए वही हो सकता है बुधवार की रात मशीनों से काम करवा दिया जाए और जात में वही काम को सही दिखाकर पेमेंट भी कर दिया जाए शिकायतकर्ता को मिली भगत में शामिल टीम झुठला भी दे लेकिन जिला स्तरीय उच्च अधिकारी से शिकायत करता को आशा है कि न्योयोचित जांच करवाई होगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow