दो दिवसीय सालाना उर्स का हुआ आगाज
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन ,ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागी में दो दिवशीय सालाना उर्स का आगाज हो गया,जिसमे पहले दिन जश्न ईद मिलादुन्नबी का आयोजन बड़ी ही शानों शौकत से मनाया गया जिसमे खिताब करने के लिये गैर जनपद से चलकर आये मौलाना व शायरों ने अपनी तकरीर के दौरान अल्लाह की इबादत के साथ साथ दुशरो कि मदद करने पर जोर दिया
गौरतलब है कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागी में हजरत पहाड़ी शाह बाबा का दो दिवशीय उर्स का आगाज बड़ी ही हर्षउल्लास के शुरू हुआ जिसमें हजरत अल्लामा मौलाना हाफिज व कारी रिफाकत अली ने अपनी तकरीर के दौरान कहा कि अल्लाह की इबादत के साथ साथ गरीब कमजोर लोगो की मदद करना जरूरी है वो चाहे किसी भी धर्म के क्यो न हो,उन्होंने आगे कहा कि अपने अपने बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है
वही दूर दराज से आये शायर रजा खरोंज ने अपनी नात सरकार आ रहे है पढ़कर खूब वाहवाही लूटी,कार्यकम की निजामत हाफिज व कारी रज्जब अली ने की
इस दौरान,हजरत सैय्यद फजलुल्लाह रियाज अली,असरफ अली,नोसे मियां,सैय्यद फैजी मियां,जामा मस्जिद पेस इमाम राहीस खान साहब,अहमद राजा,मो समीर बेग,महमूद चिस्ती,इकरार अली चिस्ती,ग्राम प्रधान राज बहादुर कुशवाहा,विजय कांत तिवारी,नंदलाल दुबे,कार्यक्रम आयोजक चांद खान,अध्यक्ष हनीफ खान,उपाध्यक्ष समीम खान,लंगर व्यवस्था रशीद कहा,जल व्यवस्था शिव स्वरूप शाहू,रहबर खान,छोटू,इरशाद,शाहरुख खान,मोहित,शानू शाह,सोहेल खान,तौफीक,हैदर खान,सकील मंसूरी,शाहिद खान आदि अक़ीक़दमंद मौजूद रहे
What's Your Reaction?