नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था चकाचक

Jan 5, 2024 - 19:47
 0  89
नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था चकाचक

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कदौरा/जालौन कदौरा नगर पंचायत की शीत लहर को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था को देख रहे हैं सफाई नायक किशन आप बताते चलें कि शीत लहर को देखते हुए कदौरा में सर्दी से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है जैसे की बाजार बस स्टैंड चतेला स्टैंड बड़ी माता मंदिर बेरी रोड एवं मेला ग्राउंड रामलीला ग्राउंड में बाजार जगह-जगह अलग-अलग जलाने की व्यवस्था की गई है सफाई नायक किशन जो कि सर्दी को देखते हुए अलाव की व्यवस्था को देख रहे हैं लगभग 45 से 55 जगह अलाव की व्यवस्था का कदौरा में की गई है जिससे कि शीत लहर के चलते सर्दी का बचाव हो सके लगभग 45 से 55 जगह लकड़ी बांटने का काम सफाई नायक किशन के द्वारा किया जा रहा है

आपको बताते चलें कदौरा नगर पंचायत प्रतिनिधि रवि शिवहरे से जब अलाव के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कदौरा के प्रत्येक जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है लगभग 45 से 55 जगह अलाव जल रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि अगली पंचवर्षी में लगभग 12 से 13 जगह अलाव जल रहे थे इस बार शीत लहर को देखते हुए एवं लोगों को सर्दी से बचाव के लिए हमने नगर पंचायत में लगभग 45 से 55 अलाव जलाने का काम किया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow