अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग, महिला गंभीर, चार मवेशियों की मौत

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम छिरिया सलेमपुर में आज अज्ञात कारणों के चलते मकान में आग लग गयी।आग लगने की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।उधर आगजनी की घटना की जानकारी गांव के लोगों फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर पाया। आग की चपेट में आने से महिला व चार जानवर गंभीर रूप से झुलस गये तथा घर के अंदर रखे जेबरात व नगदी भी जलकर खाक हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम छिरिया सलेमपुर में बिजली की शार्टसर्किट से मकान में भीषण आग लग गयी तथा देखते ही देखते आग ने बिक्राल रूप धारण कर लिया जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। गांव वालों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो कर लिया मगर आग की चपेट में आने से महिला रामदेवी और चार मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि गंभीर रूप से जली महिला रामदेवी को उपचार के लिए गवालियर रिफर कर दिया गया है।इसके अलावा आगजनी की घटना में लाखों रुपये की नगदी व जेबरात जलकर खाक हो गये।उधर घटना की जानकारी लगते जालौन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
What's Your Reaction?






