बंदरो के आतंक से नगर की जनता परेशान
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन मामला कालपी के मुहल्ला गणेशगंज का है जहाँ बंदरो के झुंड ने वृद्ध महिला को काट लिया जिससे महिला लहूलुहान हो गई । परिवारजनों द्वारा आनन फानन में महिला को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने पीड़िता का इलाज किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता का नाम आशा देवी है व उम्र लगभग 60 साल से ज्यादा है । उनका कहना है कि यह पहली बार नही है जब बंदरो ने उन पर हमला किया इससे पहले भी एक बार बंदर उन्हें काट चुके है । कालपी में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा जिससे नगर के व्यापारियों , नगर की जनता का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है, मौका लगते ही बंदर सामान उठा ले जाते हैं , सामान छीन लेते है । आर्थिक नुकसान के साथ साथ शरीरिक कष्ट भी आम जनता को झेलना पड़ रहा है । बंदर इतने खूंखार हो गए है कि अक्सर काट लेते है । पूर्व में बंदरों के आतंक से कई लोगों की छत से गिरने से मौत तक हो चुकी है । कालपी के प्रमुख स्थान जैसे रेलवे स्टेशन जहाँ लगभग एक सैकड़ा बंदरो का जमावड़ा लगा रहता है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । मुख्य बाजार में भी यही हालत है वहाँ भी सैकड़ो बंदरो का झुंड लगा रहा रहता है । कालपी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बंगले के पास , तहसील परिसर में भी बंदरो का आतंक किसी से छुपा नही है कई बार ऐसा हुआ जब फरियादियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज बंदर छीन ले गए । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश संयोजक निवासी कालपी आदित्य नगाइच कई बार इस प्रकरण के संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर चुके है लेकिन आम जनता को अभी तक बंदरो से निजात नही मिल पाई । अब देखना यह है कि आखिर कब मिलेगी आम जनता को बंदरो के आतंक से निजात ।
What's Your Reaction?