ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक युवक की दर्दनाक मौत

Jun 10, 2024 - 18:50
 0  101
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक युवक की दर्दनाक मौत

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के अंर्तगत कोंच रोड़ पर तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर व चालक ग्राम इमिलिया का रहने वाला बताया जा रहा है।उधर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बंटू पाराशर 30 वर्ष पुत्र सुरेंद्र पराशर उरई से अपने गांव ग्राम धंतोली की ओर बाइक से सवार होकर जा रहा था तभी रास्ते में कोंच रोड़ स्थित गढ़र की पुलिया के पास तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पटेल पहुंचे और उन्होंने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे रो-रो कर उनका हो रहा बुरा हाल है।

घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर इमलिया निवासी गेंदन सोनी पुत्र दयाराम सोनी इमलिया के रहने वालों का बताया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow