राजस्व-एवं बिधुत बिभाग ने एक लाख से अधिक के रिकवरी वाले 15 बकायेदारों की बिजली काटी,तीन लोगों को पकड़ा

Aug 26, 2023 - 18:17
 0  147
राजस्व-एवं बिधुत बिभाग ने एक लाख से अधिक के रिकवरी वाले 15 बकायेदारों की बिजली काटी,तीन लोगों को पकड़ा

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी शनिवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह, लेखपाल,रिजस्व अमीनो, विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी आदर्श राज की मौजूदगी में स्थानीय नगर के कई मुहल्लों में रिकवरी वाले बड़े बकायदारो के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया इस दौरान बिभागीय टीम के द्वारा एक लाख रुपये के ऊपर के 15 बकायेदारों के संयोजन काटने की कार्यवाही की गई है साथ ही संयुक्त टीम ने रिकवरी वाले तीन लोगों को पकड़ लिया

जिला प्रशासन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी आदर्श राज की मौजूदगी मे राजस्व वसूली करने के लिए राजस्व, बिधुत तथा विभाग के द्वारा अभियान चलाया गया है इसी को मद्देनजर रखते हुये विभागो की संयुक्त टीम ने सबसे अधिक बकायेदारों वाले मुहल्लो को राडार में लिया गया तथा चेकिंग शुरू की है इस दौरान बकायेदारों के 15 सै विद्युत कनेक्शनों को काट दिया गया टीम ने इंदिरानगर, महमूदपुरा, रावगंज, लंका मीनार वाले इलाकों के मुहल्लो मे सघन चैकिंग अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन काट कर बिजली गुल कर दी गई 

उन्होंने बताया कि 22 बड़े बकायदारों को चिन्हित किया गया है जो विवाहित कर्मचारियों के साथ हस्तक्षेप करते रहते थे

 एसडीओ ने बताया कि संयोजन कटे होने के बावजूद अगर बकायेदारों के द्वारा बिजली का उपयोग किया जाता है तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी अवर अभियंता अशोक कुमार, दिलीप कुमार कैलाश बाबू,रिंकू पोरवाल, भूपेंद्र सिंह,फहमीद,अजय कुमार निगम,इसरार खान, विमल,लल्लन आदि कर्मचारी जुटे रहे 

फोटो- चैकिंग में जुटे विभागों के कर्मचारी कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow