एस डी एम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

कोंच(जालौन) उप जिलाधिकारी सुशील कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसडीम ने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीजों से बातचीत करने के बाद शासन के द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में भी बताया और स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान जगह-जगह सफाई देख एसडीएम ने ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अनिल कुमार शाक्य के काम की सराहना की वहीं दो दिवस के अंदर मरीजों के लिए बैठने की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के भी निर्देश भी दिए हैं।
????????????????????????????????????
जन्मी बच्चियों को गोद में लेकर किया दुलार
????????????????????????????????????
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम सुशील कुमार के सख्त तेवर देखने को मिले औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने प्रसव कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, किचन रूम, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष, जांच केन्द्र, पंजीकरण कक्ष आदि निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई देखने को मिली जिससे वह बेहद सन्तुष्ट नजर आए इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष में जन्मी बच्चियों को गोद में लेकर दुलार किया व मौके पर मौजूद महिलाओं से बातचीत करते हुए महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी व मौके पर मौजूद अधिकारियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने के लिए निर्देशित भी किया।
????????????????????????????????????
मरीजों से की बातचीत
????????????????????????????????????
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीजों से एसडीएम सुशील कुमार ने बातचीत कर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के बारे में जाना और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल फोन कर जानकारी देने के लिए भी मरीजों से कहा इस दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सको से कहा कि मरीजों का ठीक से इलाज एवं संपूर्ण व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी जाए साथ ही अस्पताल में संचारी रोग अभियान के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






