रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने प्रहलाद सोनी और राजेंद्र निगम को सम्मानित किया
कोंच (जालौन) श्री नवल किशोर रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को एक भव्य आयोजन में प्रहलाद सोनी और राजेंद्र निगम को सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य मंच पर उपस्थित थे, जहां प्रहलाद सोनी और राजेंद्र निगम को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रहलाद सोनी और राजेंद्र निगम के द्वारा रामलीला आयोजन में दी गई सेवाओं और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनका कहना था कि इन व्यक्तित्वों ने सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में एक नई दिशा दी है।
इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में रामलीला प्रेमी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन को सराहा और इसे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
समिति ने इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन भी किया और भविष्य में और अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?