सरकारी चकरोड़ खुलबाये जाने को लेकर एस डी एम को दिया पत्र
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सामी निवासियों ने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आराजी नंबर 89 रकबा 1.432 हेक्टर के लिए सरकारी चक्र रोड स्थित है जो की आसपास के कास्तकारों ने मिस मार कर अपने अपने खेतों में मिला लिया जिससे सरकारी चक रोड अवरुद्ध हो गया है और ग्रामीणों को अपनी आराजी में कृषि यंत्र ट्रेक्टर आदि ले जाने में भारी परेशानी होती है आए दिन लड़ाई झगड़े का अंदेशा बना रहता है ग्राम वासियों ने एस डी एम से सरकारी चक्र रोड की पैमाइश लेखपाल देहा सामी व पुलिस बल की सहायता से कराकर चक रोड खुलवाए जाने की मांग की है इस दौरान मोतीलाल पुत्र जयलाल कन्हैयालाल पुत्र जय लाल रवि पुत्र राधेलाल चंद्र प्रकाश पुत्र घनश्याम बहोरन पुत्र मलखान आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?