सी एच सी में निरीक्षण के दौरान फायर सुरक्षा यंत्र पाए गए खराब

Nov 19, 2024 - 17:30
 0  125
सी एच सी में निरीक्षण के दौरान फायर सुरक्षा यंत्र पाए गए खराब

कोंच (जालौन) बीते दिनों झांसी में अग्नि काण्ड के कारण नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गयी जिसके कारण राज्य सरकार ने सम्पूर्ण प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में अग्नि से सुरक्षा के लिए उपलब्ध यंत्रों को चैक किये जाने के निर्देश दिए उक्त आदेश के अनुपालन में दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व अग्निशमन प्रभारी चन्द्र शेखर यादव ने उरई रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर बारीकी से अग्नि शमन यंत्रों का निरीक्षण किया जिसमें यंत्रों की स्थिति गम्भीर पायी गयी क्योंकि आग बुझाने बाला सिलेण्डर एक छोटे से गत्ते की आग भी नहीं बुझा सका क्योंकि जब फायर सिलेण्डर से आग बुझाई तो वह लीकेज हो गया और जब दूसरा सिलेण्डर मंगाया तो उसका पाइप ही फट गया जब पानी की टँकी चैक की गई तो वह जल विहीन पायी गयी जब इसका कारण पूंछा तो पम्प खराब होने की बात कही गयी जिसके कारण पानी की सप्लाई ही बंद थी जब उक्त के सम्बंध में अग्नि शमन अधिकारी से पूंछा गया कि इन परिस्थितियों में दुर्घटना होने पर आग बुझाई जा सकती है तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में आग की दुर्घटना को न रोके जाने की बात कही अब इन परिस्थितियों में भबिष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है इस दौरान सी एस सी प्रभारी अनिल शाक्य एस आई अनुराग राजन कांस्टेबिल हुकुम सिंह अजय कुमार प्रह्लाद आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow