उधारी का रुपया मांगने पर कर दी मारपीट पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढी निवासिनी पिंकी देवी पत्नी प्रभुदयाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम के ही निवासी पूरन पुत्र गोरेलाल सुनीता पत्नी पूरन सिंह आनंद पुत्र दीनदयाल द्रोपदी पत्नी दीन दयाल से दुकानदारी के उधार का रुपया मांगा तो पूरन व सुनीता ने मेरे साथ मारपीट कर दी पिंकी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 115(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






