खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक संपन्न

Jul 5, 2023 - 16:18
 0  124
खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक संपन्न

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 नदीगांव (कोंच) आज मिशन वात्सल्य के तहत नदीगांव ब्लॉक सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित ब्लॉक बाल कल्याण संरक्षण समिति, बाल विवाह की रोकथाम हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार ने समिति के सदस्यों से आवाहन किया कि इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम में ग्राम बाल कल्याण संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराई जाए तथा बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए ।साथ ही बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन के साथ ही गांव में जन्मी बेटियों के नाम पर पौधारोपण कराएं तथा जिन बच्चों ने अपने माता-पिता में से किसी एक को खोया है उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से आच्छादित करें। गांव में बाल विवाह की रोकथाम हेतु समितियों को क्रियाशील करें ताकि एक भी बाल विवाह ना होने पाए । बाल श्रम में लगे बच्चे यदि कहीं दिखे तो तत्काल बाल कल्याण समिति को अवगत कराएं ताकि उन बच्चों के पुनर्वासन के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजना से उन्हें लाभान्वित करते हुए पुनर्वासन किया जा सके। बैठक की सदस्य सचिव बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा निरंजन ने बताया कि ब्लॉक की जितनी भी बेटियां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थी हैं उनका शत प्रतिशत ऑनलाइन आवेदन कराया जाए तथा उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जाए। आज के बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा आवाहन किया गया की बेटियां ही कल की सभ्य समाज की बुनियाद हैं इन्हें बचाइए तथा इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ताकि इनका सर्वांगीण विकास हो सके। आज की बैठक में 1098, 181 महिला हेल्पलाइन ,वन स्टॉप सेंटर, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा अन्य विभागीय समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी वीर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता ने समिति के सदस्यों को दिया ।

    बैठक में नरेश चंद्र द्विवेदी, सुरेश कुमार ,पद्माकर ,हर्षित गुप्ता, प्रमोद कुमार ,प्रशांत कुमार दुबे, तथा रवि वर्मा ने प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow