पारिवारिक कलह के चलते फायरकर्मी ने फांसी लगाकर की अपनी जीबन लीला समाप्त

कोंच (जालौन) तहसील परिसर के समीप स्थित फायर स्टेशन में बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पारिवारिक कलह के चलते फायरकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजेश बाबू पुत्र बटेश्वर सिंह यादव उम्र करीब 55 वर्ष ग्राम बिचौली थाना साहिल दिबियापुर जिला औरैया के निवासी थे तथा फायर स्टेशन में फायरकर्मी के पद पर तैनात था उक्त फायरकर्मी का शव फायर स्टेशन में स्थित सरकारी आवास के अंदर लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया, साथी फायरकर्मियों ने फायरकर्मी को लटकता देख अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी वहीं फायर कर्मी की मौत की सूचना पर CFO डॉ. मतलूम हुसैन के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं, वहीं फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
What's Your Reaction?






