श्री नवलकिशोर रामलीला के 67वें महोत्सव का फीता काटकर विधायक ने किया शुभारंभ
????????????????????????????????????
*हर युग में प्रासंगिक है भगवान राम का जीवन च
कोंच (जालौन) श्री नवलकिशोर रामलीला समिति बजरिया के तत्वाधान में बीती रात रामलीला के 67वें महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता,बरिष्ठ पत्रकार चौ. बृजेंद्र मयंक सर्वा चरण बाजपेई और अनिल वैद्य ने फीता काटकर रामलीला महोत्सव का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान राम का समूचा जीवन चरित्र सभी युगों में प्रासंगिक है बुजुर्ग सर्वा चरण बाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि लोग राम के आदर्शों से अगर थोड़ा बहुत भी ग्रहण कर सके तो उनका जीवन सफल हो जाएगा भगवान राम ने मर्यादाओं का पालन करते हुए समाज को संदेश दिया कि एक मनुष्य को किस तरह परिवार समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों में तादात्म्य बिठा कर निर्वहन करना चाहिए वही पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा भगवान राम ने अधर्म को मिटा कर धर्म पर चलने का रास्ता दिखाया वनवास और सीता अन्वेषण के दौरान उन्होंनेे समाज के सबसे दबे कुचले लोगों को संगठित किया भीलनी शबरी के जूठे बेेर खाकर उन्होंनेे समाज को संदेश दिया कि कोई छोटा बड़ा नहीं होता बल्कि लोगों की सोच और कार्य ही किसी को छोटा और बड़ा बनाते हैं
इससे पूर्व अतिथियों ने भगवान गजानन का पूजन किया संचालन राजेंद्र द्विवेदी ने किया रामलीला समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य श्यामबिहारी तीते मंत्री मनोज पाटकार कोषाध्यक्ष भास्कर दुबे उपकोषाध्यक्ष गौरव तिवारी उपमंत्री मनोज मोर सह मंत्री धर्मेंद्र बबेले सहित रामलीला के पदाधिकारियों व रंगकर्मियों ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए विधायक ने रामलीला के सभी सहयोगियों का धन्यवाद भी किया इस दौरान,आनंद दुबे मनीष नगरिया दिनेश सोनी भास्कर सिंह माणिक राजा गुप्ता अमरेंद्र दुवे राजेंद्र दुबे अमित नगाइच सभासद विक्की दुबे लकी दुबे सभासद रघुवीर कुशवाहा आवेश जाटव मनोज इकडया पवन सोनी खिलाड़ी सूरज शर्मा चंदन यादव प्रमोद नगरिया लला बाजपेई प्रमोद विदुआ मनीष नगरिया नरेश वर्मा प्रमोद विदुआ मोहनदास नगाइच बादाम कुशवाहा रवि कुशवाहा दिनेश सोनी लला वाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?