कॉमन सेंस किताबों में नहीं मिलता-साहना खान

Jun 14, 2024 - 17:21
 0  49
कॉमन सेंस किताबों में नहीं मिलता-साहना खान

कोंच(जालौन) 14 जून 2024 कॉमन सेंस किताबों में नहीं मिलता यह बात भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच एवं कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयुक्त तत्वाधान में दरिद्र नारायण आश्रम में चल रही निशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागियों का नाट्य प्रशिक्षण देते हुए इप्टा महासचिव साहना खान ने कही।

कार्यशाला की शुरुआत इप्टा गीत बजा नगाड़ा शांति के साथ हुआ। माँ का बंटवारा नाटक के मंचन का अभ्यास कराते हुए इप्टा महासचिव साहना खान ने कहा कि कॉमन सेंस कभी भी किसी भी किताब में नहीं मिलता। बल्कि कॉमन सेंस हमारे अंदर ऐसी ही कार्यशालाओ से विकसित होता है इसलिए ही तो किताबों के साथ साथ समाजिक ज्ञान का होना अति आवश्यक है।

नृत्य प्रशिक्षण देते हुए मीकू सेन ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित कराते हुए नृत्य की बारीकिया बताई।

इप्टा झाँसी के रंगकर्मी एवं कोंच इप्टा में बतौर प्रशिक्षक जुड़ाव रखने वाले रंगकर्मी सत्यपाल का विगत दिनों सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने पर उन्हें इप्टा कोंच की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके साथ ही रंगकर्मी वरदान गुप्ता की माताजी के निधन पर भी दो मिनट का मौन धारण कर कार्यशाला में शोक व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर प्राची सोनी, सोनल आरती राजीव अग्रवाल राजकुमार प्रजापति प्रांजुल प्रजापति निशा अहिरवार इकरा खान राज चौधरी महाराज सिँह ज्योति रायकवार राधिका हर्ष राज राम आयुष रजक प्रमोद संध्या संतोषी अनन्या स्नेहलता अंकिता रौशनी गुड़िया प्राची सोनल आरती सागर अंकुश अभी आरोही खुशी बाबू मोनी राकेश अनुज सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे। संचालन पारसमणि अग्रवाल ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow