बिजली के करंट से मरे ऊटों को नायब तहसीलदार ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
कोंच (जालौन) - विधुत विभाग की जर्जर होकर झूल रही हाइटेंशन लाइन की टूटने से वहां चर रहे चार बेजुवान ऊटो की करंट लगने से मौत हो गयी थी जिसकी जांच नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर जाकर कर ऊँटो को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।
ग्राम सतोह और चंदुर्रा के बीच में राजस्थान का रहने बाला रमेश कुमार खेत मे अपने ऊंट चरा रहा था तभी उसके ऊंट विधुत तार टूटकर गिरने से हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए चारो ऊंटो की करंट से झुलसकर मौके पर ही तपड तड़प कर मौत हो गयी ऊंट मालिक रमेश ने एसडीएम सुशील कुमार को सूचना देकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है मंगलवार को एसडीएम ने जांच हेतु नायब तहसीलदार जिंतेंद्र सिंह को मौके पर भेजा जहाँ नायब तहसीलदार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ऊँटो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा जांच रिपोर्ट तैयार कर रहे है एसडीएम ने कहा कि पीड़ित मालिक को जल्द से जल्द शासन एवं बिधुत विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा।
What's Your Reaction?