आम रास्ते को अवरुद्ध किये जाने को लेकर एस डी एम को सौंपा पत्र
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम हिडोखरा निवासिनी श्रीमती मन्नू देवी पत्नी हरवान सिंह ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 नबम्बर 2924 समय करीब सुबह 7.30 बजे की है जब परिवार के ही मुन्नी लाल पुत्र नन्दलाल व कृष्ण औतार व अवधेश पुत्रगण मुन्नी लाल निवासी गण ग्राम हिडोखरा द्वारा मेरे अपने मकान तक पहुंचने का रास्ता उक्त दबंगों ने अवरुद्ध किया है जब मैने उक्त लोगों को रोका तो उक्त लोग एकराय होकर गाली गलौच करते हुए मारने को दौड़े तो मै घटना स्थल से अपने घर चली गयी श्रीमती मन्नू देवी ने एस डी एम से मकान तक पहुंचने वाले रास्ते को बंद करने से रोकते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?