रात्रि के अंधेरे में हो रहा घटिया निर्माण कार्य

वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा- रातों-रात नाले का निर्माण, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर देर रात का किया वायरल, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है ,मानकों की अनदेखी करते हुए नाले का निर्माण हो रहा है, वही नाले पर बिना प्लास्टर किया रातों-रात जेसीबी मशीन से मिट्टी से बंद कर दी जा रही है।
इस पूरे नाले के निर्माण में ठेकेदार कर रहा है गोलमाल*
घटिया सामग्री से बनाए जा रहे नाले निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध ठेकेदार बे काम बंद किया।
फिलहाल अभी देर रात होने के चलते किसी से संपर्क नहीं हो पाया जिसके चलते नाले निर्माण की किस निधि से कार्य करवाया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी इसकी अपडेट सुबह आपको मिलेगी आखिर इस खेल में कौन है। संलिप्त उठेगा पर्दा?
नाले निर्माण के लिए लाखों की स्वीकृत की गई धनराशि को ठेकेदार लग रहा पलीता
आखिर कौन है ठेकेदार नाले निर्माण में करवा रहा लीपापोती?
महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंगुर्री में घटिया नाला निर्माण होने का मामला।
What's Your Reaction?






