स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत भरेह को भारत सरकार ने किया सम्मानित, ग्राम प्रधान को मिला प्रशस्ति पत्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर
भरेह इटावा। संपूर्ण देश में चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को आजादी के पर्व पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं इटावा जनपद में भी लगभग आधा दर्जन पंचायतों का चयन इसके लिए किया गया जिसमें पंचनद धाम के यमुना चंबल संगम पर स्थित ग्राम पंचायत भरेह को इसके लिए चुना गया।
बताते चलें कि आज से दो दशक पूर्व चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र की स्थिति बहुत ही खराब थी क्योंकि दस्यु बाहुल्य होने के कारण चंबल क्षेत्र आज तक विकास के पथ पर नहीं पहुंच सका था लेकिन कुछ समय से यहां की स्थिति अनुकूल होते ही विकास के सभी दरवाजे खुलते नज़र आ रहे हैं क्योंकि विगत कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में विशेष रुप से पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पंचनद धाम और चंबल के बीहड़ांचल चंबल वैली में जिस प्रकार दिन पर दिन तरह-तरह की प्रतिभाएं निखर रहीं हैं जिनमें शिक्षा जगत में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा योग्य प्रदर्शन करते हुए सैनिक स्कूलों से लेकर बड़े-बड़े स्कूलों में चयन करवाने के साथ ही बिग बॉस एवं कौन बनेगा करोड़पति और वहीं पंचनद पर्यटन एवम् प्रवास ट्रस्ट के माध्यम से चलाईं जा रहीं तमाम तरह की प्रतियोगिताएं क्रिकेट, कबड्डी, खेलकूद के अलावा पंचनद दीप दान, शूटिंग प्रतियोगिता के अलावा फिल्मों की शूटिंग के लिए भी यहां पर फिल्म इंडस्ट्रीज और पर्यटक भी यहां आकर लुफ्त उठाते दिखाई देते हैं जिसका संपूर्ण दायित्व क्षेत्रीय निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर बखूबी निभाते हैं इसलिए लोगों को यह स्थान आकर्षित करने लगा है जिससे वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र विकास के शीर्ष पर पहुंचेगा।
ज्ञात हो कि इसी के चलते भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत जनपद में चुनी गई लगभग आधा दर्जन पंचायतों में पंचनद धाम क्षेत्र के यमुना चंबल के एतिहासिक संगम पर स्थित ग्राम पंचायत भरेह को उत्कृष्ट कार्य के लिए चुना जाना इसकी मिसाल है जिसके लिए ग्राम प्रधान भरेह राघवेंद्र सिंह सेंगर को पंद्रह अगस्त की पूर्व संध्या पर इटावा में जिलाधिकारी और जिलापंचायत अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के प्रशस्ति पत्र के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिसका श्रेय प्रधान ने इस गांव के राजघराने के युवराज कुंवर लाल हेमरुद्ध सिंह सेंगर को देते हैं जिन्होंने जगह जगह मार्गदर्शन किया है।
What's Your Reaction?