हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से दो भैसों की हुई मौत

कोंच (जालौन) थाना कैलिया के ग्राम जैत पुरा निवासी रतीराम पुत्र स्व लखू रजक ने दिन गुरुवार थाना कैलिया में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 27 जून 2024 समय करीब 12.30 बजे दोपहर की है जब मै अपनी दो भैसें कीमत करीब डेढ़ लाख रुपया को गर्ध्रब गुर्जर के खेतों पर चरा रहा था तभी दोनों भैसें 11 हजार बोल्ट करेंट की चपेट में आ गयीं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी रतीराम ने पुलिस से उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






