गाजे बाजे के साथ निकली श्री राम महायज्ञ की शोभायात्रा
कोंच (जालौन) - श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ श्रीमद्भागवत कथा की एक भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शोभायात्रा में समल्लित हुए जिसमें डीजे बैंड बाजे पर थिरकते हुए लोग चल रहे थे।
विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम रबा में मंगलवार से आयोजित हुए श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा की शोभायात्रा गाँव के खेरापति सरकार मंदिर से प्रारम्भ हुई जिसमें महिलाए पुरुष बच्चें पीले बस्त्र धारण कर चल रहे थे महिलाएं सिर पर आम्र पत्तो से सुसज्जित कलश लेकर चल रही थी यात्रा गांव की सड़को से होकर सारे गांव में घूमी जिसमें घोड़े बग्गी बैंड बाजा ढोल आदि की धुनों पर लोग थिरकते हुए भक्ति भाव के साथ चलकर यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुँची जहाँ प्रथम दिवस की कथा का रसपान कथा ब्यास श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य डॉ० राघवाचार्य महाराज ने कराया तथा मानस प्रवचन साध्वी प्रियंका शास्त्री राधेकृपा साक्षी इस दौरान पारीक्षत एमएलसी रमा देवी आरपी निरजंन रहे यात्रा में शामिल हुए प्रभारी मंन्त्री संजय गंगवार विधायक मूलचन्द्र निरजंन एसडीएम ज्योति सिंह कोतवाल अरुण कुमार राय महेंद्र पटेल सत्येंद्र गुर्जर शिवम पटेल सादाब अंसारी सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?