शराब के ठेकों को अन्यत्र स्थान्तरित किये जाने की एस डी एम से की मांग
कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर निवासिनी उर्मिला अग्रवाल ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि मैंन रोड पर मुहल्ला पटेल नगर व गांधी नगर में एक्सिस बैंक के पास अंग्रेजी शराब व वियर की दुकानें हैं जिनसे अराजक तत्व शराब खरीदने के बाद मेरे मकान की गली में घुसकर व चबूतरों पर बैठकर अनाधिकृत रूप से शराब का सेवन करते हैं और हुड़दंग मचाते हैं जिसके कारण बहू बेटियों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जबकि उक्त ठेकों के दोनों ओर 75 मीटर के अंदर अस्पताल संचालित हैं और कुछ कदमों की दूरी पर मजार स्थित है जिसमें सभी धर्म के लोग पूजा व इबादत करते हैं जिससे सिद्ध है कि दोनों ठेके अवैध रूप से संचालित हैं समय समय पर डायल 112 पर फोन लगाया गया मगर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई उर्मिला अग्रवाल ने एस डी एम से उक्त ठेकों को अन्यत्र स्थान्तरित किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?