अज्ञात कारणों के चलते युबक ने लगाई फांसी

Jun 27, 2024 - 17:09
 0  43
अज्ञात कारणों के चलते युबक ने लगाई फांसी

कोंच (जालौन) अज्ञात कारणों के चलते एक 40 बर्षीय युबक ने घर के अंदर लगी खूंटी से लटककर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है जब परिवारीजनों ने काफी समय तक युबक के बाहर न आने पर छत से जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए और तत्काल ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नोचे उतरवाया और छानबीन शुरू कर दी 

      मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिरावटी का है जहां दिनांक 27 जून 2024 को अमित कुमार पुत्र तेजराम उम्र करीब 40 बर्ष ने घर के अंदर लगी खूंटी से लटककर फांसी लगा ली जिस पर मृतक के भाई अवधेश कुमार ने बताया कि मेरा छोटा भाई अमित कुमार अपने परिवार के साथ अलग घर मे रहता था और दिनांक 24 जून 2024 को उसकी पत्नी अपने मायके गोहन चली गयी थी और वह घर पर अकेला था जब दिन गुरुवार को काफी समय हो जाने के बाद भी अमित घर से बाहर नहीं आया तो हमने उसका गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट अंदर से बंद था तब मैने पड़ोस की छत पर जाकर देखा तो दीवाल में लगी खूंटी से रस्सी से लटककर आत्म हत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया और आत्म हत्या के कारणों में जुट गई वहीं इस घटना से ग्राम में मातम सा पसरा हुआ है और परिवारीजनों का रो रोकर वुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow