शादी समारोह सामिल होनें गई नाबालिक छात्रा से दबँगो ने की अश्लीलता एवं मारपीट

Jun 27, 2024 - 20:26
 0  7
शादी समारोह सामिल होनें गई नाबालिक छात्रा से दबँगो ने की अश्लीलता एवं मारपीट

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। जहाँ पर एक ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी सहित उनके अधीनस्थ प्रदेश भर में महिला सशक्ति करण अभियान चलाकर महिला व बेटियों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहीं वहीं दूसरी ओर सूबे की पुलिसिया तानाशाही व मनमानी से परेशान एक पीड़ित नाबालिक छात्रा ने प्रदेश के जिम्मेदारों को लिखित शिकायत पत्र देते हुये न्याय की गुहार लगाई है।

 ज्ञात हो कि औरैया जनपद की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र एक गेस्ट हाउस में एक नाबालिक छात्रा अपने माता पिता के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने गई जहाँ पर नाबालिक छात्रा से उसके मुहल्ला निवासी देवानन्द पुत्र सुघर सिंह ने अश्लील हरकत करते हुये उसका दुप्पटा खींच दिया जिसपर छात्रा ने तेज तेज आवाज से विरोध किया जिसपर छात्रा के माता पिता भी अपनी पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने का विरोध किया तो उक्त आरोपी देवानन्द के साथ विनय कुमार पुत्र महादेव प्रसाद, सुघर सिंह पुत्र फुंदीलाल निवासीगण शास्त्री नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया ने एकराय होकर छात्रा सहित उसके माता व पिता जी को भीड़भाड़ में सामूहिक रूप से माँ बहिन की गंदी गंदी गालीगलौज करते हुये मारपीट कर अपमानित करते हुये उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया है।

बताते चलें कि उक्त मारपीट में छात्रा सहित उसकी माँ को गंभीर चोटें लगने पर पीड़ित छात्रा के पिताजी ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की गई, जिस पर पीड़ित छात्रा व उसकी माँ को स्वास्थ केन्द्र अजीतमल ले जाया गया जहाँ पर दोनों की चोटों का उपचार/मेडिकल किया गया एवं थाना अजीतमल जिला औरैया में एन.सी.आर. धारा 323,504 दर्ज कर लिया है, जबकि उपरोक्त घटना में पीड़िता नाबालिंग छात्रा सहित उसकी माँ के साथ हुई छोड़छाड़ व मारपीट की घटना का बीडियो को अनदेखा कर आरोपियों को मामूली शान्ति भंग करने जैसी धारा 151, 116, 107 में जमानत दे दी है, जिससे उपरोक्त आरोपीगणों के हौसले इतने बुलंद हैकि वह आये दिन पीड़ित छात्रा का अपहरण कर उसको बेज्जत करने व उसके परिजनों को झूंठे बलात्कार जैसे संगीन मुकदमा लिखाकर जेल भेजनें अथवा उनकी हत्या करने की धमकी दे रहे है, उपरोक्त आरोपीगणों की धमीकियों से भयभीत होकर पीड़िता छात्रा के परिजनों ने अपना पुश्तैनी मकान को खाली करके अन्य जगह पर रहने के लिये मजबूर हो गये है, पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखित शिकायत पत्र देते हुये कहा हैकि यदि उपरोक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह मुझे व मेरे परिजनों की हत्या कर सकते है, पीड़िता ने दबे शब्दों बताया हैकि कोतवाली में तैनात एक हमराही जोकि वर्षों से एक ही थाने में टिका हुआ है जोकि उच्चाधिकारियों को गुमराह कर मामले को दबाने व धन उगाही कर रहा है, जिससे पीड़िता पक्ष में कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow