जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत एक विचित्र पहल 5100 पौधों का करेगा पौधारोपण

Jun 25, 2023 - 19:14
 0  24
जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत एक विचित्र पहल 5100 पौधों का करेगा पौधारोपण

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट, यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 25 जून 2023 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे समिति के सदस्यों द्वारा आवास विकास कॉलोनी, औरैया स्थित गत् वर्ष गोद लिए हुए वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पार्क में बोतल पाम, कत्था, आंवला, कपूर, बेलपत्र, हरसिंगार, गुड़हल, चांदनी, समी, चितवन, पकड़िया व अशोक आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों की देखभाल हेतु पार्क के आसपास निवास कर रहे लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं पौधारोपण के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शुद्ध प्राणवायु के साथ निरोग व प्रसन्नचित्त रहने के लिए पर्यावरण के संरक्षण में जनभागीदारी की जरूरत है, सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए, समिति द्वारा गोद लिए हुए पार्क में लंबी आयु के सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले, विभिन्न प्रजातियों, दुर्लभ औषधियों, फल-फूल व छायादार पेड़ पौधों द्वारा सुसज्जित किया जाएगा, जिससे हरे भरे पार्क के आसपास रहने वाले लोगों खास तौर पर बुजुर्गों और महिलाओं को प्रातः घूमने टहलने व बच्चों के खेलने हेतु सुविधा मिल सकेगी।

 समिति के संस्थापक ने बताया कि जो लोग अपने यहां निःशुल्क पौधारोपण कराना चाहते हैं या पौधारोपण अभियान के अंतर्गत अपने बुजुर्गों की मधुर स्मृति या अपने बच्चों के नाम से समिति को पौधे भेंट करना चाहते हैं, उनका हृदय से स्वागत है।

 पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से डॉ.एस.एस.‌ परिहार, देवमुनि पोरवाल, देवेंद्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, आदित्य पोरवाल, शिखर गुप्ता, रामेश्वर दयाल गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता(बैंक वाले), रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, अनूप बिश्नोई, मोहित अग्रवाल (लकी), संजीव पोरवाल, देबू तिवारी, डॉ. संजय पोरवाल, अनूप बिश्नोई, अर्पित गुप्ता, संस्कार अग्रवाल, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow