घर के बाहर से गुम्मा हटाने के विवाद में दंपत्ति को धुनका

Jun 28, 2024 - 06:51
 0  61
घर के बाहर से गुम्मा हटाने के विवाद में दंपत्ति को धुनका

कोंच (जालौन) - कोतवाली अंतर्गत ग्राम भदेवरा में घर के दरवाजे के सामने रखे ईटा पत्थर हटाने की बात कहकर पड़ोसी ने ग्रामीण और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित दम्पति ने पुलिस से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है। ग्राम भदेवरा निबासी भीमसेन का आरोप है कि उसके घर के सामने आरोपितों ने ईटा और खपरैल रख लिये है जिससे उसे आने जाने में परेशानी हो रही है गुरुवार को जब उसने आरोपितों से घर के दरवाजे पर रखें ईटा खप्परों को हटाने की बात कही तो आरोपित उन्हें मारने पीटने लगे उसे बचाने के लिए जब उसकी पत्नी आई तो आरोपितो ने उसकी को भी बहुत मारा पीटा पीड़ित ने आरोपित कलू बलराम बृजमोहन निबासी ग्राम भदेवरा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रार्थना पत्र को जांच के लिए सम्बंधित उपनिरीक्षक को सौप दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow