रास्ता न होने से डेढ़ किलो मीटर का चक्कर लगाने को मजबूर मुहल्लेवासी

Oct 17, 2024 - 17:29
 0  79
रास्ता न होने से डेढ़ किलो मीटर का चक्कर लगाने को मजबूर मुहल्लेवासी

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी वार्ड नम्बर एक सिंहवाहिनी मन्दिर के पीछे निवासियों ने दिन गुरुवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि हमारे मुहल्ले के लिये एस आर पी इंटर कालेज से होते हुए एक कच्चा रास्ता है जिसे खेल कूँद प्रतियोगिता के दौरान खोदकर अवरुद्ध कर दिया गया है जिस कारण हम लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर एक किलो मीटर का चक्कर लगाना पड़ता है क्योंकि एक साइड रेलवे लाइन है और दूसरी तरफ मलंगा नाला है वहीं पास में मोक्ष धाम भी है जिसके जाने का रास्ता भी यही है जो कच्चा होने के साथ साथ बहुत खराब है और हम लोग बर्षों से नारकीय जीबन जी रहे हैं वहीं बर्षा के दिनों में हम लोगों को रास्ता न होने के कारण घरों में कैद रहना पड़ता है मुहल्लेवासियों ने एस डी एम से जनहित को देखते हुए रास्ते का पक्का निर्माण कराए जाने की मांग की है इस दौरान सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा मान सिंह पवन कुमार बीरेन्द्र राज कुमार उपेंद्र भानु माता प्रसाद हिमांशु आनंद दीपक पंकज गौरव नरेंद्र जय प्रकाश रमेश चंदन सहित तमाम मुहल्लेवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow