चैत्र नवरात्रि के छठे दिन देवी मंदिरों में भक्तों ने की पूजा अर्चना

कोंच (जालौन) हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमीं तक नवरात्रि मनाते हुए जगत जननी आदि शक्ति माँ दुर्गा के नों रूपों की पूजा की जाती है और साधक लोग माँ दुर्गा के निमित्त नों दिनों तक व्रत उपवास रखकर फलाहार करते हुए माँ की आराधना करते हैं धार्मिक मान्यता है कि माँ दुर्गा की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होतीं है और घर मे समृद्धि और खुशहाली आती है इसी पर्व को लेकर दिन शुक्रवार को नवरात्रि के छठे दिन माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के क्रम में भोर पहर से ही नगर क्षेत्र के माँ भगवती के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी और माता बहिन वेटियों को देवी माँ को जल अर्पित कर पूजन करते हुए देखा गया इतना ही नहीं नगर के प्रमुख मन्दिर बड़ी माता सिंह वाहिनी शीतला माता हुल्का देवी धनुताल स्थित काली माता मंदिर बोदरी माता नकटी माता आदि मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए माता बहिनों को लाइन लगाते देखा गया इसे ही सनातनी धर्म मान्यता की आस्था कहते हैं नव दुर्गा पर साधकों द्वारा अपनी मान्यताओं के पूर्ण होने पर मनोती के जवारे भी वोये गए जिनका श्रद्धा पूर्वक पूजन कर भजन व अचरी के साथ स्थापित किये गए और यह जवारे मान्यता के अनुसार सप्तमी से लेकर नवमीं तक माँ भगवती को चढ़ाए जाएंगे।
What's Your Reaction?






