पहली बरसात में स्टेशन रोड हुआ दलदल , नागरिकों का पैदल चलना हुआ मुश्किल
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। नगर एक इंटर कॉलेज के क्रीड़ा ग्राउंड की मिट्टी सड़क में दलदल का रूप बन जाने से स्टेशन रोड में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। दलदल युक्त सड़क हो जाने से राहगीरों तथा मोहल्लेवासियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
विदित हो कि एम एस वी इंटर कॉलेज कालपी में क्रीड़ा ग्राउंड की चाहरदीवारी पिछली बरसात में टूटकर गिर गई थी। विद्यालय प्रबंधक के द्वारा टूटी दीवार के हिस्से को पिलर तथा बीम को स्थापित करके वनबा दिया था। सुबह हुई बरसात में दीवार के नीचे-नीचे मिट्टी बहकर स्टेशन रोड हिंदी भवन रोड में एकत्रित हो गई। मोहल्लेवासियों राजेश द्विवेदी, कमल, नरेंद्र यादव, जावेद आदि ने बताया कि सड़क में दलदल भरी गीली मिट्टी एकत्रित हो जाने से वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इस वजह से कई मुहल्ले के नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। पहली ही बरसात में दलदल युक्त सड़क हो जाने से नागरिकों में बेचैनी फैल गई।
What's Your Reaction?