ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार शिक्षा मित्र हुई मौत, एक गंभीर रूप घायल
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) सिरसा कलार थाना क्षेत्र ग्राम खडगुई एवं हाल निवासी नया पटेल नगर चुर्खी बाईपास रामेश बाबू पुत्र रामनारायण एवं उनका छोटा भाई सुरेश कल शाम को औरया जालौन रोड पर स्थित गांव प्रतापपुरा किसी काम से गए हुए थे प्रतापपुरा से लोटते वक्त जालौन रोड पर तेजगति से सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई एवं एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एम्बुलेंस में समुदाय केन्द्र जालौन में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने रामेश बाबू को मृत घोषित कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जबकि सुरेश को उच्च संस्थान रिफर कर दिया बताया गया कि रामेश बाबू शिक्षामित्र पद पर कार्यरत थे जो आपने गांव खडगुई में तैनात वर्तमान निवास उरई नया पटेल नगर चुर्खी बाईपास पर है घर पर नाती की छटी का कार्यक्रम आयोजित होना था उसी का निमंत्रण देने गए थे।
What's Your Reaction?