नगर पंचायत के द्वारा कई दी चेतावनी फिर भी अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद

Jun 30, 2024 - 19:02
 0  37
नगर पंचायत के द्वारा कई दी चेतावनी फिर भी अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कदौरा कस्बा में कई जगह-जगह है अतिक्रमण बस स्टैंड हरचंद पुर रोड़ सब्जी मेंन मार्केट में इतना ज्यादा अतिक्रमण है कि चार पहिया वाहन चालक को गाड़ी निकलने में सामास्या होती है कई दुकानदारों ने बताया है लाला लखेरे,नीरज अग्रवाल, फैजान मुहम्मद, नंदराम, पप्पू चौधरी, लाला भाई, रिजवान, जग्गा, लखन लखेरे, द्वारका लखेरे , पवन गुप्ता, अमित गुप्ता पत्रकार आज तक न्यूज़ 24 x7 समाचार को जानकारी देते हुए बताया कुछ ऐसे दबंग दुकानदार हैं जो अपनी दुकान के आगे से 10 से 12 फीट कब्जा किए हुए हैं। दुकान के आगे 10 से 12 फीट अपने-अपने तख्त लगाए हुए हैं और कोई भी व्यक्ति अगर दुकान के आगे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर देता है तो उसके साथ बदतमीजी से बात करते हैं जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय सख्त निर्देश है कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा पर कदौरा के कुछ दबंग दुकानदारों के द्वारा जिलाधिकारी राजेश पांडेय के आदेशों को दिख रहे हैं ठेंगा कई बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी नगर पंचायत कदौरा के द्वारा करीब 50 से 60 लोगों को नोटिस दिया गया है अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई। 

इनसाइड 

कदौरा जालौन कस्बा कदौरा के बस स्टैंड हरचंद पुर रोड़ सब्जी मंडी और मेन बाजार में दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं 

जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडेय सख्त आदेश कई भी अतिक्रमण होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडेय सख्त आदेश को कदौरा के दुकानदार दिख रहे हैं ठेंगा अब देखना होगा कि शासन प्रशासन किस हद तक अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है या नहीं और नगर पंचायत का दौर के दिए गए नोटिस को किस हद तक अभिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर पंचायत करती है कार्रवाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow