आखिर इतने बेलगाम क्यो है भ्रष्ट ठेकेदार, इन्हे क्यों नही है किसी कार्यवाही का खौफ!
अमित गुप्ता
करौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा से बेरी तक 11 किलोमीटर की सड़क अपने निर्माण के एक सप्ताह भी नही चल पाई और जगह-जगह फटने लगी है,जबकि अभी इस सड़क पर भारी वाहनो का चलना भी शुरू नही हुआ!
सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे कच्ची मिट्टी डालकर उसके ऊपर डामरीकरण कर दिया गया, जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया गया किन्तु ठेकेदार द्वारा किसी की भी नहीं सुनी गई और डामरीकरण कर दिया गया, जिसका परिणाम मात्र 3 दिनों में ही देखने को मिलने लगा और डामरीकरण के नीचे की मिट्टी बारिश में बहने से जगह-जगह डामरीकरण की सड़क भी दरकने लगी!
सूत्रों से पता चला है कि इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग हमीरपुर द्वारा करवाया जा रहा है जिसके ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच लंबी सांठगांठ हैं, जिसके चलते उन्हें किसी का भय भी नहीं हैं!
स्थानीय नागरिकों ने इस घटिया सड़क निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री तक करने की बात कही है!
What's Your Reaction?