हड्डी रोग परामर्श शिविर में 76 मरीजो ने कराया निशुल्क चेकअप
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन उर्मिला हॉस्पिटल में सोमवार को डॉक्टर डे पर किआ निशुल्क हड्डीब रोग परामर्श केम्प लगाया गया जिसमें 76 मारवाड़ी जो पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद चेकअप निशुल्क कराया और शिविर में वशिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक निरंजन ने लोगों का चेकअप किया आवश्यक परामर्श दिया अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर रक्षिता सिंह ने उर्मिला हॉस्पिटल में केम्प लगाकर आयोजित किआ और बताया की आयुष्मान भारत योजना के बहुत जल्द इलाज शुरू होने वाला है वह आगे भी ऐसे निशुल्क सीवर का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा उर्मिला हॉस्पिटल में सुविधा बहुत मिलती हैं जैसे की सर्जरी मेडिसिन हड्डी एवं जोड़ रोग स्त्री एवं प्रसूति रोग मस्तिष्क रोग चर्म रोग नवजात शिशु एवं बाल रोग नाक कान गला रोग आदि इलाज होते है उर्मिला हॉस्पिटल वालों ने चेकअप के लिए एवं इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं 7571905633,, 9455896010 इस नंबर पर आप कॉन्टेक्ट कर सकते है
What's Your Reaction?