घर में घुस कर की मारपीट,छीन ले गए जेबर व नगदी

कोंच (जालौन) मामला कोतवाली के मुहल्ला नया पटेल नगर कांच के मंदिर के पास निवासिनी मोहिनी पत्नी सुनील कुमार का है जब उसका पति मारुति गाड़ी की बुकिंग लेकर बाहर गया हुआ था तभी दिनांक 2 जुलाई 2024 समय करीब रात 12 बजे मुहल्ला जवाहर नगर नईबस्ती निवासी गोविंद सिंह पुत्र बाबूलाल व बाबूलाल पुत्र अज्ञात अपने 3/4 अज्ञात साथियों के साथ घर के पीछे की कच्ची दीवाल तोड़कर घुस आए और गर्दन में धारदार हथियार लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए सोने का मंगलसूत्र बीजासेन ओम कान के टॉक्स व पैर की पायल आदि मेरी व मेरी ननद से छीन ली और सास को लात घूंसों से मारापीटा और जबरन मेरी सेफ की चाबी छीनकर उसमें रखे 1 लाख रुपये लेकर फरार हो गए तब मैने डायल 112 पुलिस को फोन किया रात में पुलिस आयी और सुवह थाने में सूचना देने की बात कही जिस पर मोहिनी दिन बुधवार को कोतवाली पहुंची और पुलिस को उक्त घटना से अवगत कराया।
What's Your Reaction?






