पत्रकार ने डीएम को सौपा ज्ञापन, दबंगों द्वारा मारपीट का लगाया आरोप
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) थाना चुर्खी के ग्राम मुसमरिया निवासी मनीष सिंह जादौन पुत्र सतेन्द्र जादौन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पैतृक गांव मुसमरिया में ग्राम पंचायत द्वारा अनियमित तरीक़े से 31 जून को तालाब की मिट्टी खुदवा कर अपने चहेते यहां डलवाई जा रही है।जिससे तालाब अत्यधिक गहरा हो जाने के चलते जोखिम को निमंत्रण देने वाला बन सकता है। प्रार्थी ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने के लिए सुबह 6 बजे तालाब पर पहुंच कर मिट्टी खुदाई का वीडियो बना लिया। इसी दौरान गांव के दबंग श्याम किशोर पुत्र करन सिंह ने मेरी बाइक को अपने घर के सामने रोक लिया तथा गलीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी दबंग का इरादा घातक चोटें पहुंचाने का था लेकिन प्रार्थी किसी तरह दबंग के चंगुल से निकल आया।आरोप है कि गांव का प्रधान अनुसूचित जाति का डा. सुरेंद्र सिंह है जिसकी बजह से दबंग श्याम सिंह दबंगई में पूरी तरह हावी रहता है।पीड़ित पत्रकार ने बताया कि घटना की तहरीर चुर्खी थाना पुलिस को दी इसके बाद थानाध्यक्ष ने मुकदमा लिखने से साफ मना कर दिया।पीड़ित पत्रकार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग प्रशासन से उठाई है।
What's Your Reaction?