बुलेरो के टक्कर से एक भैंस मरी दो घायल

Jul 6, 2024 - 19:10
 0  175
बुलेरो के टक्कर से एक भैंस मरी दो घायल

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन बीती रात जोल्हूपुर हमरीपुर हाइवे पर बबीना पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बुलेरो ने सड़क पर विचर रही तीन भैसों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेरो सवार भी बाल बाल बच गए 

आये दिन अन्ना मवेसी तथा किसानों के मवेशी हाइवे पर घूमते रहते है कालपी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो जैसे ही वीर सिंह पेट्रोल पंप के पास पहुची तो हाइवे पर विचरण कर रही तीन भैसों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य भैंसे घायल हो गई तथा बुलेरो सवार भी बाल बाल बच गए भैंसे नाका निवासी सुमन पत्नी लाखन की है जिसने सुबह पहुचकर बुलेरो सवार लोगो के खिलाफ तहरीर दी है वही इस विषय मे थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है बुलेरो को पकड़ लिया गया है जांच की जा रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow