कदौरा मेंन बाजार में दबंग लोगों का कब्जा, दबंग लोगों ने किया रोड़ पर अतिक्रमण, अतिक्रमणकार्यों के हौसले बुलंद

Nov 3, 2024 - 18:29
 0  117
कदौरा मेंन बाजार में दबंग लोगों का कब्जा,  दबंग लोगों ने किया रोड़ पर अतिक्रमण, अतिक्रमणकार्यों के हौसले बुलंद

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन  कदौरा मेंने बाजार में दबंग लोगों ने किया रोड़ पर कब्जा आने जाने वाले चार पहिया वाहन एवं मोटर साइकिल निकलने बालों को होती है बड़ी दिक्कत। कुछ दबंग सत्ता की हनक में अपनी दुकान से लगभग 10 फिट रोड़ पर कर रखा है अतिक्रमण दबंग लोगों के होंसले है । बुलंद नहीं है इनको किसी का भी ख्वाब दबंग लोगों ने इतना कब्जा कर रखा है आने जाने वाले रहजीरों को अगर कोई मोटरसाइकिल खड़ी करता है तो उसे गाली गलौज करने में भी पीछे नहीं आते बाजार के कुछ दुकानदार अतिक्रमण करने वाले दबंग लोगों से है परेशान दबंग लोगों ने कर रखा है रोड पर कब्जा मानो उनकी खुद की जगह हो। कदौरा नगर पंचायत में ईओ को इस बात की जानकारी देनी चाहिए तो कभी भी उनका फोन नहीं उठाता। कुछ दुकानदारों ने बताया है कि अतिक्रमण इतना ज्यादा है कि आम लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है दबंग लोगों के सामने नगर पंचायत कदौरा के अलाउंस करने के बाद भी नहीं हटाया दबंग लोगों ने अतिक्रमण 

1-व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता रेडीमेड विक्रेता धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने इतना ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है कि आने जाने वाले लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है उन्होंने यह भी जानकारी दी है जब तक यह अतिक्रमण नहीं हटा जब तक परेशानी रहेगी 

2- जनरल स्टोर विक्रेता लखन लखेरे देखिए क्या कहते हैं अतिक्रमण करने वालों को कुछ दबंग लोग हैं जो अपनी दुकान से लगभग 10 फिट तक अतिक्रमण किए हुए हैं और आने जाने वालों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आखिरकार कब हटेगा अतिक्रमण कब मिलेगी लोगों को राहत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow