ठेकेदार की लापरवाही से प्राचीन शिव मन्दिर पानी में डुबा
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) मन्दिरों के पावन पवित्र पौराणिक नगर कालपी धाम राजघाट स्थित प्राचीन शिव मन्दिर के सामने रिटर्निंगबाल बना दी जिसके कारण मन्दिर से जल निकासी पूरी तरह बन्द हो गई! बरसात की पहली बारिश से ही आधे से अधिक मन्दिर डूब गया ! जिसे बचाने के लिये हिन्दू वादी संगठन और मन्दिर से श्रद्वा रखने वादे भक्तों ने तहसील समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंप कर मन्दिर के अस्तित्व को बचाने की गुहार लगाई!
घटनाकृम के अनुसार नगर के मुहल्ला राजघाट में यमुना तट पर बहुत ही प्राचीनशिव मन्दिर है जिसके सामने यमुना की रिटर्निंग बाल बना दी गई! बाल बनाते समय से लगातार मन्दिर केश्रद्धालू और विहिप जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा बजरंगदल नगर अध्यक्ष हर्ष विश्नोई हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय नेता नीलाभ शुक्ला व मन्दिर पर श्रद्धा रखने वाले भक्तों ने बिरोध जताया तब तहसील स्तर के जांच अधिकारी व पुलिश द्वारा भी जांच कर ठेकेदार से वार्ता की गई पर दबंग और पौआदार ठेकेदार ने किसी की भी बात नहीं मानी और मन्दिर के सामने भारी भरकम दीवार बना दी जिसके चलते प्राचीन मन्दिर में जल निकासी पूरी तरह बन्द हो गई बरसात होते ही सारा पानी वहीं एकत्र ह़ो गया जिससे आज की स्थिति में आधे से अधिक मन्दिर पानी में डूब गया जो कभी भी धराशाही हो सकता है ! ठेकेदार की हठधर्मिता और दबंग ई के कारण एक प्राचीन और ऐतिहासिक मन्दिर कभी भी इतिहास के पन्नों से गायब हो सकता है इसमें तनिक भी सं य नहीं है! आखिर आज लोगों का गुस्सा फूट ही पडा़ और सभी ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें स्पष्टलिखा कि यदि मन्दिर को सुरक्षित नहीं किया जाता तो हम सभी धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जायेंगे किसी भी कीमत पर मन्दिर की सुरक्षा होनी चाहिये!
What's Your Reaction?