बिजली, सड़क की समस्या को लेकर इंदिरानगर वासियों ने डीएम को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) नगर पालिका परिषद उरई के बार्ड-14 इंदिरानगर भारत गैस एजेंसी के पास रहने वाले दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर बिजली, सड़क की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंटकर समस्या को हल करने की मांग उठाई।
मुहल्ले के ही निवासी रितुराज, राजकुमार, अनिल कुमार, राजकिशोर,पन्द्र राठौर, सोनम, नरेश आदि ने बताया कि इन्द्रानगर भारतगैस एजैसी के पीछे वार्ड न. 14 में खम्मे न होने के कारण वहां पर बिजली नहीं आ रही है जिसकी वजह से यहां पर चोरी हो रही है और बच्चों के बोर्ड एग्जाम आ गये है पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे है दूर तक लोगों को पानी भरने जाना पड़ता है। हम मुहल्ल वासी रात में डरे सहमे रहते हैं। वार्ड 14 में दक्षिण दिशा में खम्मो की आवश्यकता है। बिजली न होने के कारण हम लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है।मुहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि उनकी समस्या को हल करने का प्रयास किया जाये।
What's Your Reaction?