नहाते समय पैर फिसल जाने से व्यक्ति की यमुना में डूब कर हुई मौत
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन शनिवार को यमुना के पीला घाट पर नहा रहे व्यक्ति का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूब जाने से मौत हो गई!
प्राप्त खबर के अनुसार नगर के मनीगंज निवासी दशरथ ,(40)पुत्र राम विलास दोपहर कोयमुना के पीलाघाट पर नहाने गया था चूंकि यमुना बाढ़ पर है और घाट की क ई सीढ़ियां पानी में डूबी हैं जिसके चलते अंदाजा नहीं लग पाया और जैसे ही वह एक सीढ़ी नीचे उतरा तो पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा प्रत्यक्ष दर्शियों ने आवाज भी लगाई पर जब तक नाव वाले आते तब तक दशरथ की जल समाधि हो चुकी थी ? मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पूंछतांछ के बाद गोताखोरों को बुलाया जो यमुना में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं पानी अधिक और मैला होने के चलते गोताखोरों की काफी परेशानी आ रही है वहीं रेलवे पुल की कोठी होने के चलते भी गोताखोरों को परेशानी होरही है !
दशरथ पुत्र राम विलास के तीन पुत्रियां है सबसे बड़ी पुत्री की उम्र 11 वर्ष दूसरी 07 वर्षछोटी पुत्री की उम्र तीन वर्ष है वृद्ध पिता पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हल है वही घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था !
कालपी(जालौन)
शनिवार को यमुना के पीला घाट पर नहा रहे व्यक्ति का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूब जाने से मौत हो गई!
प्राप्त खबर के अनुसार नगर के मनीगंज निवासी दशरथ ,(40)पुत्र राम विलास दोपहर कोयमुना के पीलाघाट पर नहाने गया था चूंकि यमुना बाढ़ पर है और घाट की क ई सीढ़ियां पानी में डूबी हैं जिसके चलते अंदाजा नहीं लग पाया और जैसे ही वह एक सीढ़ी नीचे उतरा तो पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा प्रत्यक्ष दर्शियों ने आवाज भी लगाई पर जब तक नाव वाले आते तब तक दशरथ की जल समाधि हो चुकी थी ? मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पूंछतांछ के बाद गोताखोरों को बुलाया जो यमुना में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं पानी अधिक और मैला होने के चलते गोताखोरों की काफी परेशानी आ रही है वहीं रेलवे पुल की कोठी होने के चलते भी गोताखोरों को परेशानी होरही है !
दशरथ पुत्र राम विलास के तीन पुत्रियां है सबसे बड़ी पुत्री की उम्र 11 वर्ष दूसरी 07 वर्षछोटी पुत्री की उम्र तीन वर्ष है वृद्ध पिता पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हल है वही घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था !
What's Your Reaction?