तेज रफ्त्तार कार फिसली, बड़ा हादसा टला

Jul 12, 2024 - 19:20
 0  200
तेज रफ्त्तार कार फिसली, बड़ा हादसा टला

अमित गुप्ता 

कुठौंद जालौन 

कुठौंद /जालौन थाना क्षेत्र के औरैया जालौन स्टेट हाईवे पर आल गांव के पास बारात से हो कर हनुमंतपूरा जा रहे परिवार की तेज रफ़्तार कार फिसल गयी एवं खंदक में गिर गयी। गाड़ी में परिवार के 5 लोग रविन्द्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, राजपूत,लोकेंद्र सिंह पुत्र ब्रज पाल सिंह, राहुल सिंह पुत्र बृजेंद्र सिंह, विक्की पुत्र कड़ोरे सिंह सवार थे। हादसे में बाल बाल बचे सभी लोग निवासी गांव हनुमंत पूरा थाना राम पूरा जालौन के थे एवं औरैया तरफ से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति तेज थी एवं कार अनियंत्रित हो गयी। और रोड से खंदक में गिर गयी। चीख पुकार मचने पर ग्रम्मीणो की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं थी। कार को क्रेन द्वारा निकला गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow