विद्युत समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा क्षेत्र के बड़ा गांव मैं विद्युत समस्या से परेशान ग्रामीणों ने काटा हंगामा विद्युत विभाग के ऊपर जताई नाराजगी मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता द्वारा किया निरीक्षण में ग्राम वासियों ने बताया कई महीनो से लाइट की समस्या से जूझ रहे हैं जिससे हमारे बच्चों की शिक्षा भी खराब हो रही है एवं लोग बीमार भी पढ़ रहे हैं कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला गांव में केविल की कोई व्यवस्था नहीं है ट्रांसफार्मर में जो केवल लगी हुई है वह सारे कनेक्शन काटे हुए हैं एवं हम लोगों ने कुछ पतली डोरियां भी डाली हुई थी विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ख़राब है
शिकायतकर्ता बृजेंद्र कुमार पुत्र सोभरन सिंह पुष्पेंद्र पुत्र धनीराम महेंद्र सिंह पुत्र माता दीन रेखा पत्नी सुमन गयादीन निषाद राजेंद्र प्रेम नारायण पुत्र स्वर्गीय सिद्ध गोपाल बाबू निषाद अब्दुल खान महेश निषाद मति निषाद बाबू निषाद पूर्व प्रधान रूप सिंह श्याम मनीराम अरविंद सुंदरलाल अरविंद पुत्र रामसहाय राम आसरे विनोद सुरेंद्र नामदेव हरि चरण पप्पू उर्फ़ सूरज मास्टर आदि लोग मौजूद रहे मीडिया प्रभारी द्वारा एसडीओ राजेश पटेल से बात की गई विद्युत समस्या बड़ा गांव को लेकर वहीं एसडीओ राजेश पटेल द्वारा बताया गया के ग्राम वासियों की समस्या का समाधान बहुत जल्द कराया जाएगा एवं में एक-दो दिन के अंदर अपनी टीम भेज कर व्यवस्था करता हूं जल्द से जल्द ग्राम बड़ा गांव की लाइट समस्या का समाधान कराया जाएगा
What's Your Reaction?