व्यापारी की ज्वार बेचने का प्रयास करने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
व्यापा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। सरकारी क्रय केंद्र में व्यापारी की ज्वार बेचने का प्रयास करने के मामले को लेकर विपणन अधिकारी की शिकायत पर दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस प्रकरण को लेकर पुलिस विवेचना करने में जुट गई हैं वही दिनभर गल्ला मंडी में चर्चाएं होती हैं।
इस सम्बंध में धान, ज्वार, बाजरा सरकारी क्रय केंद्र मंडी के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार कनौजिया में कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 17-11-24 को सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियो द्वारा पता चला कि कालपी मंडी में एक व्यापारी की दुकान से एक ट्रैक्टर में कुछ बोरे लदे हुए हैं। वही ट्रैक्टर आरोपी अंसार बेग निवासी ग्राम गुलौली के द्वारा ज्वार, बाजरा, धान खरीद केंद्र में बेचने के लिए खड़ा कर दिया गया था। व्यापारी की फर्म रजन ट्रेडर्स है व फर्म के मुनीम मुन्ना तथा अंसार बेग ने व्यापारी की ज्वार को बेचने का प्रयास किया, जो गैर कानूनी हैं। क्रय केंद्र में किसानों की उपज की विक्रय करने के लिए स्थापित किया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली सहित ज्वार को पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म धारा 419 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा उक्त प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक रणधीर सिंह के द्वारा की जा रही हैं।
What's Your Reaction?